टीएनए रजिस्ट्रेशन नहीं करने वाले 35 शिक्षकों का मानदेय व वेतन रुका
रांची में समग्र शिक्षा अभियान के तहत ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए निबंधन नहीं करने पर 35 सरकारी और सहायक अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। जिले के 258 अध्यापकों ने टीएनए प्रशिक्षण के लिए...

करौं प्रतिनिधि समग्र शिक्षा अभियान रांची के निर्देश के आलोक में ऑनलाइन प्रशिक्षण को लेकर निबंध करने के लिए आदेश का पालन नहीं करने वाले प्रखंड के 35 सरकारी व सहायक अध्यापकों के ऊपर विभाग द्वारा कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जिले के कुल 258 सहायक अध्यापक व शिक्षकों द्वारा टीएनए प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन निबंधन नहीं करने की जानकारी मिल रही है। इसको लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा सभी प्रखंडों को पत्र भेजकर निबंध नहीं करने के कारणों की स्पष्ट रूप से सूचना देने कहा है। उसके आधार पर विभागीय कार्रवाई की जानी है। बताते चलें कि जिन-जिन शिक्षकों का निबंधन हुआ है, उन्हें 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक बसकूपी, नवाडीह विद्यालय में एक दिन का प्रशिक्षण बारी-बारी से दिया जाएगा। इसके तहत करौं प्रखंड से 425 सहायक अध्यापक व सरकारी शिक्षक भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।