Bihar Police Rescues Abducted Minor Girl in Deoghar Accused Arrested बिहार पुलिस मोहनपुर के बांझी गांव में छापेमारी, नाबालिग संग फरार युवक धराया, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsBihar Police Rescues Abducted Minor Girl in Deoghar Accused Arrested

बिहार पुलिस मोहनपुर के बांझी गांव में छापेमारी, नाबालिग संग फरार युवक धराया

बिहार के भागलपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में आरोपी युवक को देवघर जिले के बांझी गांव से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर अपहृत लड़की को भी बरामद किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 28 April 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस मोहनपुर के बांझी गांव में छापेमारी, नाबालिग संग फरार युवक धराया

देवघर,प्रतिनिधि। बिहार के भागलपुर जिले के माधोपुर थाना अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में फरार चल रहे आरोपी युवक को देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांझी गांव से दबोच लिया गया है। आरोपी के पास से अपहृत नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया है। इस कार्रवाई को बिहार पुलिस ने मोहनपुर पुलिस के सहयोग से अंजाम दिया। माधोपुर थाना की चार सदस्यीय टीम रविवार को मोहनपुर पहुंची। टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई ने मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी और आरोपी की संभावित लोकेशन साझा की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों थानों की संयुक्त टीम ने बांझी गांव में छापेमारी की, जहां से जय नारायण मंडल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक के घर की तलाशी के दौरान वहीं छिपाई गई नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया। महिला पुलिस की सहायता से नाबालिग को सुरक्षित बाहर निकाला गया और मेडिकल परीक्षण सहित आगे की प्रक्रिया के लिए थाना लाया गया। पूछताछ के बाद बिहार पुलिस दोनों को अपने साथ माधोपुर थाना रवाना हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जय नारायण मंडल ने कुछ दिन पहले नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया था और उसे देवघर जिले के बांझी गांव स्थित अपने घर में छिपाकर रखा था। परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद से ही युवक की तलाश जारी थी। इस कार्रवाई से एक ओर जहां अपहृत नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।