BJP Protests Against Pahalgam Terror Attack with Torch Rally पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsBJP Protests Against Pahalgam Terror Attack with Torch Rally

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस

भारतीय जनता पार्टी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस वीर कुंवर सिंह चौक से टावर चौक तक पहुंचा। भाजपा नेताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और निर्दोष पर्यटकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 24 April 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस

देवघर,प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी जिला देवघर द्वारा बुधवार को पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया। यह मशाल जुलूस वीर कुंवर सिंह चौक से निकलकर टावर चौक तक पहुंचा। इस दौरान मशाल जुलूस के माध्यम से भाजपाईयों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार धर्म पूछ कर निर्दोष पर्यटकों की हत्या की गई वह काफी चिंताजनक विषय है। मौके पर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा गया कि पाकिस्तान संभल जाओ, अब वह भारत नहीं है, तुमने जितने निर्दोषों का खून बहाया है, जितने निर्दोष की हत्या की है, एक-एक हत्या का बदला भारत भारत लेगा। कहा कि हमारे निर्दोष पर्यटकों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी, एक-एक का बदला भारत लेगा। कहा कि बहुत शर्म की बात है, धर्म पूछ कर हत्या करना। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता संतोष उपाध्याय, अधीर चंद्र भैया, विशाखा सिंह, सरिता बरनवाल ,उमा गुप्ता, रंजीत, ईश्वर राय, लखन,रितेश केशरी, अंश देव राजपूत, विनय चंद्रवंशी, आशीष, आशीष दुबे, बमबम दुबे, सोनधारी झा, राजीव रंजन सिंह, आशीष झा, अभय आनंद झा, धनंजय खवाड़े, रूपा केशरी, सौरव पाठक, चिरंजीव मिश्रा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।