हिंदुस्तान यूनिलीवर का गिरा मुनाफा फिर भी हर शेयर पर दे रही 24 रुपये का डिविडेंड
HUL Q4 Results: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने चौथी तिमाही के नतीजे बताए। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 3.7% गिरकर 2,464 करोड़ रुपये रह गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने गुरुवार को मार्च 2025 में खत्म हुई चौथी तिमाही के नतीजे बताए। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 3.7% गिरकर 2,464 करोड़ रुपये रह गया। इसके बावजूद कंपनी अपने निवेशकों के लिए 24 रुपये प्रति शेयर (1 रुपये फेस वैल्यू वाले) डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद एचयूएल के शेयर गिरने लगे।
11 बजे के करीब हिंदुस्तान यूनिलीवर अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 1.92% टूटकर 2,375.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आज हिंदुस्तान यूनिलीवर 2,486.50 और 2,365.00 के मूल्य दायरे में कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने इस साल 4.17% और पिछले 5 दिनों में 2.64% रिटर्न दिया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का टीटीएम पी/ई अनुपात 50.88 है, जबकि सेक्टर पी/ई 49.56 है।
कैसे रहे हिंदुस्तान यूनिलीवर के नतीजे
पिछले साल Q4 में कंपनी ने 2,558 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। अगर पिछली तिमाही (Q3) से तुलना करें, तो प्रॉफिट में 17.4% की गिरावट आई है।कंपनी की कुल आमदनी Q4 में 15,979 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही (15,441 करोड़) से 3.5% ज्यादा है। हालाँकि, पिछली तिमाही के मुकाबले आमदनी लगभग समान ही रही।
डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने शेयरधारकों को मिलने वाले डिविडेंड का ऐलान भी किया। 31 मार्च 2025 को खत्म हुए साल के लिए बोर्ड ने फाइनल डिविडेंड 24 रुपये प्रति शेयर (1 रुपये फेस वैल्यू वाले) का प्रस्ताव रखा है। इससे पहले नवंबर 2024 में कंपनी ने 19 रुपये का इंटरिम डिविडेंड और 10 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया था। इस तरह, पूरे साल में कुल 53 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया। कंपनी ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को भेजे अपने दस्तावेज में दी है।
क्या करें निवेशक
कुल 38 विश्लेषकों ने हिंदुस्तान यूनिलीवर पर कवरेज शुरू की है। इनमें से 7 विश्लेषकों ने इसे Strong Buy और 17 ने Buy रेटिंग दी है। 3 विश्लेषकों ने इस शेयर को बेचने की रेटिंग दी है। 31 मार्च 2025 में हिंदुस्तान यूनिलीवर में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 6.42% थी। पिछली तिमाही से MF की हिस्सेदारी बढ़ी है। 31 मार्च 2025 में हिंदुस्तान यूनिलीवर में FII की हिस्सेदारी 10.62% थी। पिछली तिमाही से FII की हिस्सेदारी घटी है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)