Brother Attacks Sibling with Sword in Deoghar Dispute छोटे भाई ने बड़े भाई पर तलवार से किया हामला, गंभीर, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsBrother Attacks Sibling with Sword in Deoghar Dispute

छोटे भाई ने बड़े भाई पर तलवार से किया हामला, गंभीर

देवघर में शनिवार को दो भाइयों के बीच विवाद के बाद छोटे भाई प्रेम महथा ने बड़े भाई सुदामा महथा पर तलवार से हमला किया। सुदामा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवारिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 26 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
छोटे भाई ने बड़े भाई पर तलवार से किया हामला, गंभीर

देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलोनाटांड़ मोहल्ले में शनिवार देर शाम को दो भाई में विवाद होने के बाद छोटो भाई ने बड़े भाई पर तलवार से हामला कर दिया । जिससे बड़े भाई सुदामा महथा गंभीर रुप से घायल हो गया । मामले की जानकारी परिवार लोगों को होते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया । मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। घटना के संबंध में घायल सुदामा महथा ने बताया कि इनकी दो बेटियों की शादी हो गई है और आरोपी भाई के बेटी की शादी नहीं हुई है, जिसको लेकर रोज घर में लड़ाई झगड़ा होते रहता था।

शनिवार को लड़ाई झगड़ा हो रहा था । जिसका विरोध करने पर छोटा भाई प्रेम महथा ने तलवार से हामला कर दिया । जिससे घायल हो गए । पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उन्होने रविवार को थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।