बच्चा चोरी के संदेह में युवक हिरासत में
मधुपुर में बच्चा चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। युवक ने एक पांच साल के बच्चे को गोद में उठाया था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, लेकिन वह पूछताछ में चुप है...

मधुपुर, प्रतिनिधि । बच्चा चोरी के संदेह पर ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना के संबंध में धमना फतेहपुर निवासी इकारुमल हक ने पुलिस को बताया कि युवक उसके पांच साल के बेटे आयन को गोद में उठाकर ले जा रहा था। शोर मचाया तो ग्रामीण जमा हो गए और युवक को पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिया गया युवक फिलहाल पूछताछ में कुछ नहीं बोल रहा है। वह मानसिक रूप से बीमार लग रहा है।
उसकी भाषा से लग रहा है कि वह दूसरे प्रदेश का रहने वाला है। वह नाटक कर रहा है यह फिर सचमुच मानसिक रूप से बीमार है या भटककर गांव तरफ चला गया है। पुलिस उनसभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।