Congress Protests Against Modi Government in Deoghar Effigy Burning Demonstration कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCongress Protests Against Modi Government in Deoghar Effigy Burning Demonstration

कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका

देवघर में बुधवार को जिला कांग्रेस द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेता प्रो. उदय प्रकाश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया और महात्मा गांधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 17 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका

देवघर,प्रतिनिधि। टावर चौक पर बुधवार को जिला कांग्रेस देवघर द्वारा केन्द्र सरकार के विरुद्ध जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने झंडा बैनर लेकर केन्द्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका। इससे पूर्व सभी कांग्रेस नेता द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर बैठ कर विरोध जताया गया। इस दौरान वरीय कांग्रेस नेता सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय ने कहा कि केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तभी से अपने विरोधी दलों को केन्द्रीय ऐजेंसियों को हथकंडा बना कर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसे संस्थानों का ग़लत रुप से इस्तेमाल कर विपक्षी दलों के नेताओं को डराने-धमकाने, झूठा मुकदमा दायर कर जेल में डालने का काम कर रही है। कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेताओं के पर बारह वर्ष बाद एजेएल-यंग इंडिया नेशनल हैराल्ड मामले में ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल किया गया। देश ही नहीं पुरी दुनियां अच्छी तरह से वाकिफ है कि नेशनल हैराल्ड मामले में किसी भी तरह का लेनदेन नहीं हुआ है और न ही किसी संपत्ति का हस्तांतरण हुआ है। ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला ही नहीं बनता है। लेकिन केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार कांग्रेस से इतनी डरी हुई है, हमारे नेताओं से इतना घबराए हुए हैं कि इनके विरुद्ध तरह-तरह के हथकंडे अपना कर गलत आरोप लगाकर मुकदमा में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जननायक राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं व पूरी तरह से डर गए हैं। इसलिए बदले भाव की राजनीतिक कर इन्हें दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि डर से अपने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए ओछी मानसिकता वाली राजनीतिक कर‌ रहे हैं । हम सत्य,शांति और मोहब्बत के लिए लड़ेंगें और जीतेंगें भी।

पुतला दहन कार्यक्रम में कौन-कौन थे उपस्थित: इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश सचिव राजेंद्र दास,जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, जियाउल हसन, अमित पांडेय, कुमार राज,किशोर ठाकुर, महेश मणि द्वारी, नित्यानंद सेवक, बैलालुद्दीन अंसारी, डॉ. अनूप कुमार, आफताब आलम,अर्जुन राउत, दशरथ यादव, नूनू खान,अश्विनी कुमार, आशुतोष पासवान, आदर्श केशरी, धर्मेंद्र सिंह, विकास राउत, अंकूर केशरी, सयूब अंसारी, दिलीप ठाकुर,हिमांशु यादव, सन्नी सिंह, प्रियांशु यादव, प्रदीप यादव, सिराज आलम, चंदन कुमार, संजीव यादव, ललन यादव, प्रीतम भारद्वाज, बिनोद मणि, मुकेश कुमार बर्नवाल,अक्षत कुमार सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।