करौं : स्कूली बच्चों के बीच बैग वितरित
करौं, प्रतिनिधि।प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाकनारी में समग्र शिक्षाअभियान रांची के निर्देशानुसार विभाग द्वारा विद्यालय को उपलब्ध कराए ग

करौं, प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाकनारी में समग्र शिक्षाअभियान रांची के निर्देशानुसार विभाग द्वारा विद्यालय को उपलब्ध कराए गए बैग का वितरण विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी द्वारा किया गया l विभाग द्वारा विद्यालय को 28 बैग उपलब्ध कराया गया था। जिसका वितरण बच्चों के बीच किया गया l नए सत्र 2025-26 के लिए समग्र शिक्षा अभियान द्वारा सत्र के पहले ही प्रखंड संसाधन केंद्र को प्रखंड के 134 विद्यालयों के लिए बैग उपलब्ध कराया गया है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी द्वारा सभी विद्यालयों को दो दिनों के अंदर बैग का उठाव कर वितरण करने का निर्देश दिया गया है l बैग मिलने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है l मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं प्रतिदिन साफ सुथरा बैग लेकर विद्यालय पहुंचे l कहा कि सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, जूता-मौजा, पोशाक, छात्रवृत्ति, मध्यान भोजन, किताब-कॉपी, स्वेटर नि:शुल्क दिया जाता है l सभी छात्र-छात्राएं प्रतिदिन विद्यालय आकर पठन-पाठन कर विद्यालय एवं प्रखंड का नाम रोशन करने का कार्य करें l इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष अंजली देवी, उपाध्यक्ष प्रतिमा देवी, बॉबी देवी सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौके पर मौजूद थे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।