करौं : धर्मराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को निकाली गयी जल यात्रा
- जल यात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं ने लिया भाग करौं बाजार अवस्थित पुराने धर्मराज मंदिर को तोड़कर नए धर्मराज मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसकी प्राण

करौं बाजार अवस्थित पुराने धर्मराज मंदिर को तोड़कर नए धर्मराज मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को जल यात्रा का आयोजन किया गया l इस जल यात्रा में करौं बाजार सहित आसपास के गांवों से आए 501 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया l यह जल यात्रा धर्मराज मंदिर से निकलकर करौं के विभिन्न गलियों से होते हुए बाबा कर्णेश्वर मंदिर पहुंचा। जहां यजमान अजय सिंह सपत्नीक ने कर्णेश्वर मंदिर, दुर्गा मंदिर, कोटल काली मंदिर पहुंच कर देवी-देवताओं का आह्वान किया l वहीं यह जल यात्रा करौं बाजार अवस्थित तीन तालाब पहुंचा l जिनमें सिकदर कोटवाली तालाब पहुंच कर बाबा धर्मराज का आह्वान किया गया l गाजे-बाजे व ढोल- नगाड़े व डीजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें आसपास के गांव से काफी संख्या में लोग पहुंचे l कर्णेश्वर मंदिर से जल यात्रा राजा बांध तालाब पहुंचा। जहां पर काशी से आए पंडित मुकुंद पांडे, संतोष पांडे,आयुष पांडे, दीपक तिवारी के साथ करौं के परेश शर्मा, हराधन शर्मा, कालिदास आचार्य द्वारा मंत्रोचार के साथ विधि-विधान से पूजा अर्चना कराकर कुंवारी कन्याओं को कलश में जल भरवाया गया। वहां से जल यात्रा पुन:धर्मराज मंदिर तक पहुंचा, जहां पंडितों द्वारा विधि -विधान पूर्वक जल को मंदिर में स्थापित किया गया। धर्मराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा l तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में रात्रि के समय भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा l जिसमें तीन दिन तक बंगाल एवं झारखंड से आए भजन कलाकारों द्वारा रात्रि में भजनों की प्रस्तुत की जाएगी l इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह, धर्मराज मंदिर निर्माण समिति के विष्णु प्रसाद चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, दीपक सिंह, आनंद सिंह, विष्णु चौधरी, प्रोफेसर जगन्नाथ प्रसाद सिंह, प्रोफेसर परिमल सिंह, महादेव सिंह , पिंटू सेन, आशीष सिंह, मनोहर रजक, सपन बाउरी सहित करौं बाजारवासी एवं आसपास के ग्रामीण मौजूद थे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।