Increase in Mobile Theft Incidents in Deoghar City चार लोगों के मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsIncrease in Mobile Theft Incidents in Deoghar City

चार लोगों के मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश

देवघर में झपटमारी की घटनाएँ फिर से बढ़ने लगी हैं। सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों के मोबाइल फोन छीन लिए गए। सभी पीड़ितों ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 15 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
चार लोगों के मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश

देवघर, प्रतिनिधि। शहर में झपटमारी की घटनाएं एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग चौक-चौराहों पर सोमवार को चार अलग-अलग लोगों से उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए। सभी मामलों में पीड़ितों ने नगर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराये है। जानकारी के अनुसार, पहली घटना बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के समीप हुई, जहां रोहित कुमार नामक एक युवक पैदल स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाश हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। युवक देवीपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव निवासी है। वहीं दूसरी घटना नगर थाना के कुमैठा मोड़ के पास हुई, जहां प्रमिला देवी नामक एक महिला बाजार से पैदल घर लौट रही थी और उसके हाथ से भी मोबाइल छीन ली गयी। नंदन पहाड़ के बगल निवासी है। तीसरी वारदात देवघर कॉलेज रोड एक प्राईवेट स्कूल के समीप हुई, जहां प्रीति कुमारी नामक एक छात्रा से मोबाइल फोन अज्ञात बदमाश ने छीन फरार हो गया। पीड़ित छात्रा दुमका जिला के सरैयाहाट की रहने वाली है। वह नगर थाना के बिलासी मोहल्ला में किराये के मकान में रहती है। वहीं चौथी घटना शिवराम झा चौक के पास सब्जी खरीद कर एक पुलिस जवान की पत्नी घर जा रही थी के हाथ से मोबाइल अज्ञात बाइक चालक छीनकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।