Rail Police Seizes Thousands Worth of Beer from Jhansi Super Express झांसी एक्स्प्रेस ट्रेन से बीयर बरामद, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRail Police Seizes Thousands Worth of Beer from Jhansi Super Express

झांसी एक्स्प्रेस ट्रेन से बीयर बरामद

मधुपुर रेल पुलिस ने झांसी सुपर एक्स्प्रेस ट्रेन से हजारों रुपए मूल्य का केन बीयर बरामद किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एसी 3 बोगी के बाथरूम के पास दो लावारिश प्लास्टिक थैला मिले,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 28 April 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
झांसी एक्स्प्रेस ट्रेन से बीयर बरामद

मधुपुर,प्रतिनिधि। मधुपुर रेल पुलिस ने झांसी सुपर एक्स्प्रेस ट्रेन से बिहार तस्करी कर ले जाए जा रहे हजारों रुपए मूल्य का केन बीयर बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की है। घटना की जानकारी देते हुए रेल थाना प्रभारी कार्तिक कुमार महतो ने बताया की अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुप्त सूचना पर उक्त ट्रेन के एसी 3 बोगी में तलाशी अभियान के तहत बाथरूम के पास दो लावारिश प्लास्टिक थैला बरामद हुआ। पूछताछ में किसी यात्री ने इसकी जिम्मेवारी नहीं लिया। थैले की जांच करने पर 43 पीस हाईवार्ड कम्पनी का 500 एमएल का केन बीयर बरामद हुआ। जिसका अनुमानित मुल्य हजारों में बताया गया। अग्रेतर कारवाई के लिए जब्त केन बीयर को देवघर उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया। मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। अभियान में एएसआई प्रेम टोप्पो,आरक्षी परमानन्द यादव, रहबरे इस्लाम बेग व दीपक कुमार सिंह शामिल थे। रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।