Ram Navami Celebrations in Jasidih Flag Hoisting and Devotional Activities at Hanuman Temple रामनवमी को लेकर हनुमान मंदिर में ध्वजारोहण, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRam Navami Celebrations in Jasidih Flag Hoisting and Devotional Activities at Hanuman Temple

रामनवमी को लेकर हनुमान मंदिर में ध्वजारोहण

जसीडीह में रामनवमी के अवसर पर हनुमान मंदिर में ध्वजारोहण का आयोजन हुआ। मंदिरों में वैदिक पूजा हुई, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्ति रस का माहौल बना रहा, स्थानीय भजन मंडली ने श्रीराम का गुणगान...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 7 April 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
रामनवमी को लेकर हनुमान मंदिर में ध्वजारोहण

जसीडीह। जसीडीह शहरी और ग्रामीण इलाके में रविवार को रामनवमी को लेकर हनुमान मंदिर में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में विशेष आयोजन किया गया।इस मौके पर सभी मंदिरों में वैदिक पद्धति से पूजा अर्चना की गयी। कजरिया कॉलोनी स्थित मंदिर में ध्वजारोहण के साथ दिनभर भक्ति रस की धारा बहती रही। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां हरि कीर्तन और भजन संध्या में माहौल को भक्तिमय बना दिया। जिसमें स्थानीय भजन मंडली ने श्रीराम का गुणगान किया। जय श्रीराम के जयकारों से गूंजता वातावरण ने भक्तों के उत्साह को और भी बढ़ाते रहा। पंडितों द्वारा विशेष पूजा अर्चना और मंत्र उच्चारण के साथ ध्वज चढ़ाया गया। इस मौके पर जसीडीह थाना परिसर में पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान थाना प्रभारी दीपक कुमार ने आम लोगों ने अपील करते हुए कहा कि हनुमानजी की पूजा से हम सभी लोगों को अच्छे कामों के लिए उर्जावान बनाते हैं। वहीं भगवान रामजी की पूजा से मर्यादित होकर काम करने की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान रेलवे परिसर में कुली संगठन और रेलकर्मियों की ओर से पूजा अर्चना की गई है। देर शाम को रूपसागर गांव से अखाड़ा देवघर ब्लॉक चांदपुर तक झांकी निकाली गई। राम नगर मुहल्ला से भव्य अखाड़ा की झांकी निकाल कर जसीडीह सिनेमा हॉल मोड़, जसीडीह बाजार चकाई मोड‌ होते हुए हनुमान नगर मुहल्ला तक गई । जबकि अधिकांश स्थानों पर मंदिर परिसर में अखाड़ा खेला गया। इसके अलावा धरमपुर, हनुमान नग,र सिमरिया, रोहिणी, गोपालपुर, कालीपुर, टाभाघाट समेत अन्य मंदिरों मे पूजा अर्चना की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।