ताबंरम-जसीडीह व बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस का रूट बदला
दक्षिण पूर्व रेलवे ने आगामी मेंटेनेंस कार्य के लिए मेगा ब्लॉक की घोषणा की है, जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द की गई हैं और कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है। टाटानगर-आसनसोल मेमू और ताम्बरम-जसीडीह...

जसीडीह प्रतिनिधि दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा आगामी मेंटेनेंस कार्य को लेकर मेगा ब्लॉक की घोषणा की गई है। इसके चलते कई ट्रेनें रद्द करने की घोषणा गई है। वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले से बताया गया है कि दक्षिण-पूर्व रेलवे पर मानीकुई-कुनकी-मानीकुई सेक्शन में मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को विनियमित किया जाएगा। उसमें ट्रेन नंबर- 68056/68055 टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर मेमू की 13, 20 और 27 अप्रैल को होने वाली यात्रा रद्द कर दी गई है। जबकि ट्रेन नंबर- 12375 ताम्बरम - जसीडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12, 19 और 26 अप्रैल को होने वाली यात्रा राउरकेला, चक्रधरपुर, पुरुलिया, आसनसोल, सीतारामपुर के बजाय राउरकेला, हटिया, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेड़ा, चंद्रपुरा, धनबाद, सीतारामपुर के रास्ते डायवर्ट की जाएगी। ट्रेन नंबर- 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस की 25 अप्रैल को शुरू होने वाली यात्रा और ट्रेन नंबर- 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस की 27 अप्रैल को शुरू होने वाली यात्रा राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, पुरुलिया, जॉयचंडी पहाड़ के बजाय राउरकेला-हटिया, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, भोजूडीह-जॉयचंडी पहाड़ के मार्ग से डायवर्ट की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।