दोस्ती के बहाने युवक ने बनायी अश्लील वीडियो
देवघर, प्रतिनिधिनगर थाना क्षेत्र की एक किशोरी से एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और विश्वास में लेकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। उसके बाद वी

देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र की एक किशोरी से एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और विश्वास में लेकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से 59 हजार रुपए ठग लिए। घटना सामने आने के बाद परिवारजन भय में है। पीड़िता स्कूली छात्रा है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम से युवक से हुई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती गई। युवक ने खुद को प्रतिष्ठित परिवार का बता विश्वास जीत लिया। उसने वीडियो कॉल और चैट के जरिए निजी बातें शुरू कर दी। एक दिन युवक ने वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने को मजबूर किया और वीडियो रिकॉर्ड कर ली।
कुछ दिनों बाद युवक ने वीडियो दिखा किशोरी को डराना शुरू कर दिया। धमकी दी कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। परिवार की बदनामी होगी। डरी-सहमी किशोरी ने माता-पिता से छिपाकर युवक को कई बार में अलग-अलग खातों में कुल 59 हजार रुपए दे दिए। जब किशोरी की परेशानियां बढ़ने लगीं और वह मानसिक तनाव में रहने लगी, तब परिजनों को शक हुआ। पूछताछ करने पर किशोरी ने पूरा मामला माता-पिता को बताया, उसके बाद उसे लेकर साइबर थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।