Train Accident Claims Life of 55-Year-Old Man in Madhupur ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTrain Accident Claims Life of 55-Year-Old Man in Madhupur

ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

मधुपुर में मंगलवार को एक 55 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक की पहचान करने की कोशिश कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 22 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

मधुपुर। अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी और नवाबमोड़ के निकट मधुपुर- गिरिडीह रेल मार्ग पर मंगलवार को ट्रेन के चपेट में आकर एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर शव को देखने के लिए वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई । वहीं गिरिडीह से मधुपुर आ रही ट्रेन के चालक ने इस घटना जानकारी मधुपुर रेल प्रशासन को दी। सूचना पर मधुपुर आरपीएफ व बुढ़ई थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची। वहां मौजूद आस पास के गांव वालों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को रेल पटरी से हटाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाया है। मृतक ब्लू रंग का गंजी, लुंगी व लाल रंग का हवाई चप्पल पहने हुए है। शव की पहचान होने पर ही घटना का सही कारण पता चल पाएगा। प्रथम दृष्टया ट्रेन के धक्के से मौत होने का मामला प्रतीत होता है । पुलिस शव के पहचान की प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस आस पास के ग्रामीणों से संपर्क कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।