Transfer of Bhuvan Bhaskar Assistant Director of Handicrafts Honored for Contributions in Deoghar सहायक निदेशक हस्तशिल्प भुवन भास्कर का स्थानांतरण, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTransfer of Bhuvan Bhaskar Assistant Director of Handicrafts Honored for Contributions in Deoghar

सहायक निदेशक हस्तशिल्प भुवन भास्कर का स्थानांतरण

देवघर में पदस्थ सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) भुवन भास्कर का स्थानांतरण भुवनेश्वर हुआ है। उन्होंने 29 अगस्त 2018 से देवघर में कार्य किया और क्षेत्रीय कारीगरों के उत्थान के लिए कई सफल प्रोजेक्ट्स का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 4 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
सहायक निदेशक हस्तशिल्प भुवन भास्कर का स्थानांतरण

देवघर। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प सेवा केंद्र देवघर में पदस्थापित सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) भुवन भास्कर का स्थानांतरण भुवनेश्वर में हुआ है। सहायक निदेशक हस्तशिल्प 29 अगस्त 2018 से देवघर कार्यालय में पदस्थापित थे। इन्होंने अपने कार्यकाल में हस्तशिल्प एवं कारीगरों के समग्र उत्थान के लिए अनुकरणीय समर्पण एवं दूरदृष्टिता का परिचय दिया। इनके नेतृत्व में इस कार्यालय से संबद्ध 9 ज़िलों में संतालपरगना के साथ धनबाद, गिरिडीह एवं बोकारो में कई प्रोजेक्ट्स सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। जिससे क्षेत्रीय कारीगरों को न केवल आर्थिक संबल प्राप्त हुआ, बल्कि उनकी पारंपरिक कला को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

उनके स्थानंतरण होने पर हस्तशिल्प सेवा केन्द्र देवघर के कार्यालय कर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर कार्यालय कर्मियों ने कहा कि उनकी सेवा भावना, कार्य के प्रति निष्ठा और कारीगरों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासों के लिए हस्तशिल्प सेवा केंद्र देवघर एवं समस्त हस्तशिल्पियों की ओर से उनका अभिनंदन करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।