आपसी विवाद को लेकर मारपीट, वृद्ध घायल
देवघर के सलोनाटांड़ मोहल्ला में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान एक वृद्ध कमलेश महथा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस को मामले की सूचना दे...

देवघर। नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ मोहल्ला में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई । जिसमें एक पक्ष के एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी उसके परिवार वाले को होते ही उसे इलात के लिए सदर अस्पताल लाया गया । जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे इलाज कर वार्ड में भर्ती कर लिया । घटना के संबंध में घायल कमलेश महथा ने बताया कि वह ठेला पर सत्तू बेचकर परिवार का भरण पोषण करते है । उसी को लेकर दोपहर को ठेला लेकर निकल रहे थे। उसी क्रम में मोहल्ले के छोटू महथा ने गाली गलौज करने लगा।
जिसका विरोध करने पर मारपीट कर दिया । जिससे गंभीर रुप से घायल हो गए । मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।