साइको किलर की शिकार बनी कॉल गर्ल की पहचान में जुटी पुलिस
धनबाद में 28 अगस्त की रात पांडरपाला के पास एक कॉल गर्ल की नृशंस हत्या की गई। घटना के बाद उसके परिवार को इस बारे में जानकारी नहीं है। पुलिस अब उसकी पहचान करने और सबूत जुटाने में जुटी है, जबकि हत्यारोपी...

धनबाद, मुख्य संवाददाता पांडरपाला के पंपू तालाब के बगल में स्थित हौदे के पास 28 अगस्त की रात हुई कॉल गर्ल की नृशंस हत्या की दर्दनाक कहानी सुन कर हर कोई स्तब्ध है, लेकिन सेक्स वर्कर के घरवाले इस घटना से अंजान बने हुए हैं। अभी तक किसी ने उसे पहचानने का दावा नहीं किया है। पुलिस उसकी पहचान में जुट गई है।
हत्याकांड में जेल गए पांडरपाला न्यू इस्लामपुर का इरफान अंसारी उर्फ कल्लू ने पुलिस को बताया था कि स्टेशन रोड रांगाटांड़ से उसने उस लड़की को अपने साथ ले गया था। पुलिस रांगाटांड़ और स्टेशन रोड में लड़की का पता लगा रही है। दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा रहा है। सेक्स वर्करों से भी संपर्क किया जा रहा है। माना जा रहा है कि वह लड़की धनबाद की नहीं थी। इधर, पुलिस इरफान को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए उसके खिलाफ सबूत जुटा रही है। एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने जल्द जांच पूरी कर उसके खिलाफ चार्जशीट सौंपने को आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।