Coal India Reduces Industrial Dearness Allowance Salary Cuts for Officials महंगाई घटी तो कोयला अधिकारियों के वेतन में औसतन हजर रुपए की कमी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal India Reduces Industrial Dearness Allowance Salary Cuts for Officials

महंगाई घटी तो कोयला अधिकारियों के वेतन में औसतन हजर रुपए की कमी

धनबाद में, कोल इंडिया ने चालू तिमाही के लिए अस्थायी महंगाई भत्ते में कमी की है, जिससे कोयला अधिकारियों के वेतन में न्यूनतम 500 से 2000 रुपए तक की कमी आएगी। यह परिवर्तन 1 अप्रैल से जून तक प्रभावी होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 26 April 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
महंगाई घटी तो कोयला अधिकारियों के वेतन में औसतन हजर रुपए की कमी

धनबाद। विशेष संवाददाता कोल इंडिया की ओर से चालू तिमाही में इंडस्ट्रीय डीए(आईडीए) को लेकर जारी पत्र के अनुसार अस्थायी महंगाई भत्ता में कमी की गई। इससे कोयला अधिकारियों के वेतन में न्यूनतम पांच सौ से दो हजार रुपए तक कमी आएगी। यह एक अप्रैल से जून तक प्रभावी होगा।

इस तिमाही कोयला अधिकारियों को बेसिक का 48.7 महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके पूर्व की तिमाही में 49.6 प्रतिशत था। यानी दशमल 9(.9) प्रतिशत की कमी हुई है। महंगाई इंडेक्स के अनुसार इसमें हर तिमाही में परिवर्तन होता है। आमतौर पर थोड़ी बहुत वृद्धि का ही ट्रेंड रहा है। बीसीसीएल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोटे तौर पर पांच सौ से 2000 रुपए की कमी वेतन में होगी। औसतन देखें तो हजार रुपए की कमी होगी। ग्रेडवार बेसिक के आधार पर आईडीए के अनुसार वेतन में कमी-बेसी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।