Cyber Criminals Steal 1 23 Lakh from Elderly Man s Account by ATM Card Swap बुजुर्ग के खाते से उड़ाए 1.23 लाख रुपए, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCyber Criminals Steal 1 23 Lakh from Elderly Man s Account by ATM Card Swap

बुजुर्ग के खाते से उड़ाए 1.23 लाख रुपए

धनबाद में साइबर अपराधियों ने एक बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 1.23 लाख रुपए उड़ा लिए। बुजुर्ग ने एटीएम में पैसे निकालने की कोशिश की, जहां दो युवकों ने मदद के बहाने उनका कार्ड बदल लिया। घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 3 May 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग के खाते से उड़ाए 1.23 लाख रुपए

धनबाद, वरीय संवाददाता। एटीएम कार्ड बदल कर साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग के खाते से एक लाख 23 हजार रुपए उड़ा लिए। सूर्य विहार कॉलोनी के रविशंकर प्रसाद ने साइबर थाने में शिकायत की। पुलिस को बताया कि वे पैसे निकालने के लिए बरटांड़ पेट्रोल पंप स्थित एटीएम गए। वहां पहले से मौजूद दो लड़कों ने बताया कि पैसे नहीं निकल रहे हैं। फिर भी आप ट्राई करके देखिए। मदद करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड ले लिया और पिन पूछकर एटीएम में कार्ड लगाया, लेकिन पैसे नहीं निकले। इस दौरान झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदल लिया। वे वापस घर लौट गए।

घर आने पर उनके मोबाइल में लगातार पैसे की निकासी के मैसेज आने लगे। संदेह होने पर जब एटीएम कार्ड चेक किया तो पता चला कि वह उनका कार्ड हैं ही नहीं। इस दौरान बदमाशों ने उनके खाते से 1.23 लाख रुपए की निकासी कर ली। वहीं कुछ खरीदारी भी की। मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। अकाउंट ब्लॉक कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।