Dhanbad Hospital Enhances Medical Facilities with Specialist Doctor Appointments सदर अस्पताल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Hospital Enhances Medical Facilities with Specialist Doctor Appointments

सदर अस्पताल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

धनबाद के सदर अस्पताल में अब विशेषज्ञ और अति विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे गंभीर बीमारियों का इलाज संभव होगा। डॉक्टरों को मरीजों की संख्या के आधार पर भुगतान किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 24 April 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

धनबाद, वरीय संवाददाता। धनबाद के लोगों को अब बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। सदर अस्पताल में विशेषज्ञ और अति विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो विशेषज्ञ और अति विशेष डॉक्टरों के आने से सदर अस्पताल में गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो पाएगा। यह स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम है। बता दें कि सरकार के निर्देशानुसार विशेषज्ञ और अति विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति संविदा पर की जा रही है। मरीजों की संख्या के आधार पर डॉक्टरों को भुगतान किया जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टर को प्रति मरीज 300 रुपए और अति विशेषज्ञ डॉक्टर को प्रति मरीज 500 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसके तहत एक डॉक्टर एक महीने में अधिकतम चार लाख रुपए तक भुगतान ले सकते हैं।

चिकित्सीय उपकरण की भी हो रही खरीद: सदर अस्पताल के लिए न सिर्फ डॉक्टरों की नियुक्ति हो रही है, बल्कि जरूरी चिकित्सीय उपकरण की भी खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी ) से उपकरण खरीदे जाएंगे, ताकि डॉक्टरों को आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।