सात से मैट्रिक व इंटर कॉपियों की शुरू होगी जांच
धनबाद में 7 अप्रैल से मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच शुरू होगी। जैक ने 5 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं और मूल्यांकन के दौरान सीसीटीवी की निगरानी होगी। परीक्षकों को केंद्र पर ही भोजन मिलेगा और किसी को...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। जिले के विभिन्न केंद्रों में सात अप्रैल से मैट्रिक व इंटर की कॉपियों की जांच शुरू होगी। जैक ने यह आदेश जारी कर दिया है। धनबाद में पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जैक ने मूल्यांकन केंद्र निदेशकों के लिए पांच अप्रैल को रांची में कार्यशाला आयोजित की है। जैक ने कहा कि सीसीटीवी की निगरानी में कॉपियों की जांच होगी। परीक्षक जलपान, भोजन मूल्यांकन केंद्र पर ही ग्रहण करेंगे। कार्यावधि के बीच किसी को मूल्यांकन केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। जैक ने कहा कि किसी प्रकार की शिथिलता अनुमान्य नहीं होगी। जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया कि सुरक्षाबल उपलब्ध कराए। मूल्यांकन केंद्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा। किसी व्यक्ति या कर्मी को मोबाइल फोन के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। वरीय अधिकारी कभी औचक निरीक्षण कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।