Dhanbad Police and ATS Conduct Raids on Terror Links Following Pahalgam Attack आतंकी संगठन से कनेक्शन में धनबाद में ताबड़तोड़ छापेमारी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Police and ATS Conduct Raids on Terror Links Following Pahalgam Attack

आतंकी संगठन से कनेक्शन में धनबाद में ताबड़तोड़ छापेमारी

धनबाद में शनिवार सुबह आतंकी संगठन से जुड़े लोगों की खोज में छापेमारी की गई। एटीएस और धनबाद पुलिस ने वासेपुर, भूली और गोविंदपुर में छापे मारे। चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें एक महिला भी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 26 April 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी संगठन से कनेक्शन में धनबाद में ताबड़तोड़ छापेमारी

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद में आतंकी संगठन से वास्ता रखने और देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले लोगों की खोज में शनिवार की सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हुई। वासेपुर में अलग-अलग तीन जगहों, भूली एक ब्लॉक में एक जगह और गोविंदपुर में एक जगह रांची एटीएस और धनबाद पुलिस की टीम ने जांच-पड़ताल की। एटीएस टीम ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश की सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। केंद्रीय एजेंसी से मिली इनपुट के आधार पर शुक्रवार रात ही झारखंड एटीएस की कई टीम बनाई गईं। कई टीम सुबह चार बजे ही धनबाद पहुंच गईं। अल सुबह टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। एक टीम वासेपुर आजाद नगर में किराए के मकान में रहने वाले अयान जावेद के घर पहुंची। वह घर पर नहीं मिला। अयान मूलरूप से गोविंदपुर का रहने वाला है। पुलिस ने गोविंदपुर में भी उसके ठिकाने पर छापेमारी की। टीम ने उसकी पत्नी शबनम को हिरासत में लिया। एक टीम गैंगस्टर फहीम खान के मुहल्ले वासेपुर कमर मकदुमी रोड में रहने वाले युसूफ के घर भी पहुंची। युसूफ और उसके भाइयों का हीरापुर में रेडीमेड कपड़े की दुकान है। टीम ने घंटों पूछताछ के बाद युसूफ को हिरासत में लिया। भूली ए ब्लॉक के हारूद रशीद उर्फ गुड्डू से भी पूछताछ की गई। टीम उसके बेटे को भी खोज रही थी। अमन सोसाइटी के कौशर से भी टीम ने जानकारी ली। उसे भी हिरासत में रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।