Fire Extinguisher Theft RPF Arrests Accused in Dhanbad दून एक्सप्रेस से फायर एक्स्टिंगविशर चोरी करनेवाला युवक गिरफ्तार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFire Extinguisher Theft RPF Arrests Accused in Dhanbad

दून एक्सप्रेस से फायर एक्स्टिंगविशर चोरी करनेवाला युवक गिरफ्तार

धनबाद में आरपीएफ ने एक आरोपी विष्णु शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया है, जिसने दून एक्सप्रेस ट्रेन से अग्निशामक यंत्र चुराया था। आरोपी ने अपने बैग में फायर एक्स्टिंगविशर छिपा रखा था। उसे आरआरआई भवन के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 18 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
दून एक्सप्रेस से फायर एक्स्टिंगविशर चोरी करनेवाला युवक गिरफ्तार

धनबाद, मुख्य संवाददाता हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस से अग्निशामक यंत्र (फायर एक्स्टिंगविशर) की चोरी करनेवाले एक आरोपी को आरपीएफ की टीम ने रेलवे यार्ड से गिरफ्तार किया। शनिवार की सुबह गांधी रोड कब्रिस्तान रोड जोड़ाफाटक निवासी विष्णु शंकर मिश्रा अपने बैग में फायर एक्स्टिंगविशर लेकर जा रहा था, तभी आरपीएफ की टीम ने धनबाद आरआरआई भवन के पास उसे पकड़ा। बैग की तलाशी में फायर एक्स्टिंगविशर बरामद होने पर उसे पकड़ कर जेल भेज दिया गया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि विष्णु 16 मई को किसी ट्रेन से वर्दमान गया था। वापसी में वह देर रात दून एक्सप्रेस से धनबाद आया।

रास्ते में उसने ट्रेन की बोगी में लगे फायर एक्स्टिंगविशर को खोल लिया। उसने आरपीएफ के समक्ष कबूला कि वह रात में ही आरआरआई भवन के बगल से अपने घर की तरफ पैदल जा रहा था। वहां आरपीएफ जवानों को देख उसने बैग को पास की झाड़ियों में छिपा दिया था। शनिवार को वह सुनसान जगह से बैग लेकर निकलने की फिराक में था। इसी दौरान वहां आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।