फर्जी बिल जारी कर 51 लाख के गबन का आरोप
धनबाद के मनोज मंडल ने हार्ड कोक की खरीद-बिक्री के नाम पर 51 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया है। उन्होंने तीन व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिन्होंने खुद को कंपनी का डायरेक्टर और मैनेजर बताकर...

धनबाद, वरीय संवाददाता। धैया के रहने वाले मनोज मंडल ने हार्ड कोक की खरीद-बिक्री के नाम पर 51 लाख रुपए के गबन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने धनबाद थाने में नावाडीह बीटीपीएस बोकारो के रहने वाले अरविंद साहू, मनोहर साहू और अरुण साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कहा कि अक्तूबर-2022 में सभी धैया स्थित उनके कार्यालय पहुंचे। अरविंद साहू और मनोहर साहू ने खुद को मां तारा कोल कम्पनी प्रा. लिमिटेड कार्यालय उपर चुटिया, इंदिरा गांधी चौक रांची का डायरेक्टर बताया। अरुण साहू ने खुद को कंपनी का मैनेजर बताया। कहा कि वे लोग कंपनी का संचालन खुद करते हैं।
बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल से कोयला खरीद कर हार्ड कोक बना बिक्री करने का कार्य करते हैं। इस तरह उन्होंने विश्वास में लेकर विभिन्न तिथियों में कुल 71 लाख 34 हजार रुपए मेरे बैंक खाते से अपनी कंपनी के बैंक खाते में अग्रिम स्वरूप हार्ड कोक देने के नाम पर लिया। इसके बाद जनवरी-2023 में 20 लाख 18 हजार 900 रुपए का हार्ड कोक दिया। 51 लाख 15 हजार रुपए का हार्ड कोक नहीं दिया और राशि भी रख ली। जब बाकी रुपए का हार्ड कोक देने की बात करते हैं तो वे लोग कोई न कोई बहाना बनाकर टालमटोल करते रहे। बीते माह पता चला कि हार्ड कोक दिए बिना फर्जी बिल काट जीएसटी पोर्टल में डाल दिया। नोटिस भेजने पर उनके द्वारा जारी फर्जी इन्वाइस विवरण जो जीएसटी विभाग में डाला गया था भेजा गया। इसकी जांच कराई तो पता चला कि उनके द्वारा लिखे ट्रक नंबर में कुछ बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।