आईआईटी में तीव्र गति भूकंप संरचनात्मक पर संगोष्ठी
आईआईटी आईएसएम धनबाद में शताब्दी वर्ष पर भूकंप संरचनात्मक प्रतिक्रिया मॉडलिंग पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कविता झा ने महिलाओं की इंटरप्रेन्योरशिप में सफलता पर जोर दिया। पीयूष श्रीवास्तव ने...

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में शताब्दी वर्ष के मौके पर तीव्र गति भूकंप संरचनात्मक प्रतिक्रिया मॉडलिंग और सहायक डिजाइनिंग पर शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन हुआ। टैक्समिन हॉल में मुख्य अतिथि कविता झा ने महिलाओं और बालिकाओं की विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से इंटरप्रेन्योरशिप में सफलता प्राप्त करने के महत्व को रेखांकित किया। गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को रेखांकित किया।
विशिष्ट अतिथि पीयूष श्रीवास्तव ने इंडस्ट्री एकेडमिक के बीच सहयोग के महत्व पर जोर दिया। प्रो. निबिर मंडल समेत अन्य ने सेफ्टी इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी पर चर्चा की। भूकंप के दौरान संरचनाओं की कार्यक्षमता बनाए रखने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया। उद्घाटन सत्र में प्रो. सुकुमार मिश्रा निदेशक, प्रो. संजीत कुमार पाल प्रमुख एप्लाइड जियोफिजिक्स विभाग, प्रो. प्रसंता कुमार खान समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।