स्टूडेंट वेलनेस मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू करना प्राथमिकता : प्रियांश
आईआईटी आईएसएम धनबाद के नए प्रेसीडेंट प्रियांश केडिया ने स्टूडेंट वेलनेस मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि छात्रों को महीने में एक बार मेंटर से मिलना चाहिए। इसके अलावा, खेल...

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के स्टूडेंट जिमखाना (छात्र संघ) के प्रेसीडेंट बने प्रियांश केडिया ने कहा कि मेरी प्राथमिका स्टूडेंट वेलनेस मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू करने की है। जल्द ही आईआईटी प्रशासन के साथ बैठक कर इसे धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगा। कोई छात्र तनाव में नहीं रहे। प्रत्येक छात्र कम से कम एक महीना में एक बार अपने मेंटर से मिलकर अपनी बात रखें। मेंटर यह देखें कि कोई इश्यू नहीं रहे। यह प्रशासन के साथ बैठक में तय होगा कि कितने छात्रों के ग्रुप को एक मेंटर मिलेंगे।
नवनिर्वाचित प्रेसीडेंट प्रियांश ने कहा कि कैंपस में खेल की सुविधाओं में बढ़ोतरी कराने पर फोकस रहेगा। वर्ष 2026 में आईआईटी धनबाद में इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स आईआईटी धनबाद में प्रस्तावित है। हॉस्टल में खाने समेत अन्य मुद्दों की भी नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। स्टूडेंट जिमखाना के नवनिर्वाचित 31 सीनेटरों में आठ लड़कियों ने जीत दर्ज की है। जल्द ही आईआईटी धनबाद प्रबंधन की ओर से नोटिफिकेशन जारी होगा। उसके बाद नई कमेटी अपना काम शुरू करेगी। नई कमेटी का कार्यकाल मार्च 2026 तक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।