महावीर जयंती पर जियो और जीने दो के नारे से शहर गुंजायमान
धनबाद में महावीर जयंती के अवसर पर जैन धर्मावलंबियों ने भव्य रथयात्रा और अनुष्ठान किए। शहरभर में भगवान महावीर की प्रतिमा को रथ पर बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया। जैन समाज के सदस्यों ने धार्मिक और...

धनबाद, वरीय संवाददाता महावीर जयंती पर जैन धर्मावलिंयों ने जैन मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठान किए। गुरुवार की सुबह शहरभर में श्रीजी की प्रतिमा को रथ पर बैठा कर नगर भ्रमण कराया गया। साज-सज्जा के साथ जब महावीर जी जयंती पर झांकी निकाली गई तो पूरे रास्ते लोग निहारते रह गए। धैया स्थित जैन मंदिर से भी श्रीजी की प्रतिमा को रथ पर आरूढ़ कराकर नगर भ्रमण कराया गया। धैया रानीबांध से शोभायात्रा वापस मंदिर लौट गई। वहीं संध्या में विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस तरह पूरे शहर में भगवान महावीर के अहिंसा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया।
शहरभर में गूंजे भगवान महावीर के संदेश
कतरास रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर से भी भगवान महावीर के 2624वें जन्म जयंती महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भगवान महावीर की शोभायात्रा में महावीर स्वामी को रथ पर बैठाकर श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर, कतरास रोड मटकुरिया से धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए निकाली गई। भगवान महावीर का प्रमुख संदेश जियो और जीने दो के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हुआ। जैन धर्मावलंबियों ने सभी प्राणी को जीने का संदेश दिया। रथयात्रा में धनबाद दिगंबर जैन समाज के सभी लोग एकत्रित हुए। अनुष्ठान के दौरान भगवान को रथ में बैठाकर सुकुमार जैन खवासी, सारथी संजय व मनोज जैन, खजांची रमेश जैन, प्रथम इंद्राणी उत्सव जैन, द्वितीय आरोही जैन, तृतीय इंद्राणी परिशंका जैन एवं चतुर्थ इंद्राणी मेघा जैन बनी। इस प्रकार इंद्र में सोनू, संजय जैन, आलोक, सौरभ, राजकुमार जैन, मनोज जैन, मनीष जैन, समाज के सदस्य अरविंद, महेंद्र, संतोष,सत्येंद्र, मनन, रजत, अभिषेक, सुभम, अनिल, विकास, नीरज, निशान, कोमल, चक्रेश जैन, अमित जैन, आशीष जैन, आनंद जैन, स्वयंलता जैन, प्रीति जैन, बबिता जैन, स्मृति जैन, तृप्ति, वंदना, सुषमा, स्नेह, स्वाति, ललिता जैन, अर्चना जैन सहित अन्य ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रथ यात्रा कतरास रोड से प्रारंभ होकर सभी जैन परिवारों के आवास के बाहर आरती करते हुए एवं फल-शरबत का वितरण करते हुए बैंक मोड़ तक पहुंची। यहां से पुनः वापस मंदिर लौट आई। मंदिर में भगवान का अभिषेक किया गया।
श्वेतांबर मूर्तिपूजक ने मनाया जन्म कल्याणक
जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ व धनबाद जैन स्थानकवासी संघ की ओर से भगवान महावीर के जन्म कल्याणक दिवस पर रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा जेठीबाई स्थानकवासी जैन उपाश्रय से शुरू हुई। यहां से पुराना बाज़ार पानी टंकी, बैंक मोड़, शांति भवन होते हुए धोवाटांड स्थित श्री शीतलनाथ जिनालाय में संपन्न हुई। इसके बाद दोनों संघ के सभी सभ्यों ने नवकारशी का लाभ लिया। मौके पर संघ के ट्रस्टी दिनेशचंद्र दोशी, चेतन शाह, वीरेश दोशी, संघ के अध्यक्ष दीपक रामानी, निलेश दोशी, रूपेश मोरबिया, केतन दोशी, पारस शाह, मित्तल दोशी, दर्शन वोरा, यश शाह, रोनक रामानी, अमित सेठ, ऋषभ दोशी, निताबेन दोशी, रीना दोशी, रिटा जैन, पुनिता दोशी, रीना वोरा, उर्वी शाह, भावना रामानी, ज्योति शाह, हिरल दोशी, विरती जैन, निशा मोरबिया, स्वाति दोशी, चेतना संघवी, योगिता शेठ सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।