May Day Awareness Meeting Organized by East Central Railway Men s Congress in Dhanbad मई दिवस में यूपीएस व एनपीएस के मुद्दे उठे, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMay Day Awareness Meeting Organized by East Central Railway Men s Congress in Dhanbad

मई दिवस में यूपीएस व एनपीएस के मुद्दे उठे

धनबाद में ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा मई दिवस जागरुकता सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रेम शंकर चतुर्वेदी ने सभा में रेल कर्मियों की लंबित मांगों और यूपीएस-एनपीएस रद्द करने के मुद्दे...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 3 May 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
मई दिवस में यूपीएस व एनपीएस के मुद्दे उठे

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस धनबाद मंडल की ओर से गुरुवार को रेलवे ऑडिटोरियम में मई दिवस जागरुकता सभा का आयोजन हुआ। सभा में प्रेम शंकर चतुर्वेदी सहायक महासचिव एनएफआईआर व महासचिव इसीआरएमसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मौके पर धनबाद मंडल की सभी शाखाओं के शाखा सचिव, अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित हुए। सभा में मई दिवस के इतिहास पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला तथा रेल कर्मियों की लंबित मांगों के प्रति जागरूक किया गया। कहा कि वर्तमान में यूपीएस व एनपीएस को रद्द करने का मामला सबसे प्रमुख मुद्दा है। सभा के दूसरे सत्र में ईसीआरएम शाखा- 4 का भी पुनर्गठन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय कुमार महाजन, बीके सिंह, वीरेंद्र शुक्ला, अनिल कुमार सोनी, धुरेंद्र यादव, मंजेश राव, आर प्रसाद, प्रकाश रंजन, अजीत कुमार, पिंकू सिंह, मुस्तफा खान, साधु खान सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।