आजादनगर में आपसी विवाद में चाकू से किया हमला, एक घायल
भूली आजाद नगर में मामूली विवाद के चलते उमेश यादव ने अपने पड़ोसी हरेंद्र यादव पर चाकू से हमला कर दिया। हरेंद्र घायल होकर भूली ओपी पहुंचे और बाद में एसएसएनएमसीएच धनबाद में इलाज कराया गया। हरेंद्र ने...

भूली। मामूली विवाद को लेकर भूली आजाद नगर के एक युवक उमेश यादव ने अपने पडोसी हरेंद्र यादव पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद हरेंद्र यादव घायलावस्था में भूली ओपी पहुंचे जहां से उन्हें इलाज के लिए एसएसएनएमसीएच धनबाद भेज दिया गया। हरेंद्र यादव ने उमेश यादव, दिनेश यादव व उनके पिता श्री यादव पर जान मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाते हुए भूली ओपी में लिखित शिकायत की है। हरेंद्र यादव ने बताया कि वे बुधवार की सुबह मछली लेने ए ब्लॉक मोड़ जा रहे थे इसी दौरान आजाद नगर राधा-कृष्ण मंदिर के समीप श्री यादव का पुत्र उमेश यादव अचानक चाकू से हमला कर दिया। जिससे मैं लहूलुहान हो गया। इसी बीच दिनेश यादव ने मेरे गले से सोने का चेन छीन लिया व श्री यादव ने पॉकेट से 1800 रुपया निकाल लिया। श्री यादव ने कहा कि इसको जान से मार दो व तीनों मिलकर लाठी से मुझे मारने लगे। चिल्लाने पर मेरी आवाज सुन मेरे पड़ोसी गोवर्धन यादव पहुंचे व मेरी जान बचाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।