पीएमश्री स्कूल के लिए नौ स्कूलों की अनुंशसा
झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने पीएमश्री स्कूल के लिए धनबाद के नौ स्कूलों की अनुशंसा की है। ये स्कूल निर्धारित मापदंड को पूरा करते हुए अर्हता अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं। अब जिला कार्यालय राज्य...

धनबाद, मुख्य संवाददाता पीएमश्री (प्रधानमंत्री विद्यालय फॉर राइजिंग इंडिया) स्कूल के लिए धनबाद के नौ स्कूलों की अनुशंसा झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने राज्य व केंद्र सरकार से की है। इन स्कूलों ने निर्धारित मापदंड को पूरा करते हुए न्यूनतम अंक से अधिक अर्हता अंक प्राप्त किया है। धनबाद के 37 स्कूलों में से अर्हता पूरी करनेवाले नौ स्कूलों का ही चयन किया गया।
अब जिला कार्यालय को राज्य व केंद्र सरकार से प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार है। वहां से अंतिम सूची जारी होने के बाद पीएमश्री स्कूल की घोषणा होगी। पिछले वर्ष धनबाद के 14 स्कूल पीएमश्री स्कूल बने हैं। एक प्रखंड से दो स्कूल यानी कि धनबाद से अधिकतम 22 स्कूल ही पीएमश्री बन सकते हैं।
चयनित स्कूलों में शहरी क्षेत्र से प्लस टू हाईस्कूल धनबाद (एचई स्कूल धनबाद) एलएनवीएम उवि धनसार तथा शेष सात स्कूल ग्रामीण क्षेत्र से हैं। इनमें उत्क्रमित हाईस्कूल बिराजपुर, उत्क्रमित उवि हरिहरपुर, उत्क्रमित उवि बेनागोरिया मुगमा, उत्क्रमित हाईस्कूल फतेहपुर, उत्क्रमित हाईस्कूल लोवाडीह, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोविंदपुर व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टुंडी शामिल हैं। इनमें दो स्कूलों में पहली से 12वीं, पांच में पहली से 10वीं तक तथा दो में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।