Power Outage in Dhanbad Big Bazaar and Memko Feeders Affected for Four Hours सरायढेला व मेमको क्षेत्र में आज चार घंटे गुल रहेगी बिजली, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPower Outage in Dhanbad Big Bazaar and Memko Feeders Affected for Four Hours

सरायढेला व मेमको क्षेत्र में आज चार घंटे गुल रहेगी बिजली

धनबाद में बिग बाजार और मेमको फीडर की बिजली रविवार को चार घंटे बाधित रहेगी। बिग बाजार फीडर की बिजली 11 बजे से 3 बजे तक और मेमको फीडर की सुबह 9 से 1 बजे तक बाधित रहेगी। इससे कई क्षेत्रों में बिजली नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 20 April 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
सरायढेला व मेमको क्षेत्र में आज चार घंटे गुल रहेगी बिजली

धनबाद, संवाददाता बिग बाजार व मेमको फीडर की बिजली रविवार को चार घंटे बाधित रहेगी। इससे क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी। बिग बाजार फीडर की बिजली 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बाधित रहने से गोल बिल्डिंग, चाणक्य नगर, निलांचल कॉलोनी, शक्ति विहार कॉलोनी, स्टीलगेट, सहयोगी नगर सेक्टर वन और टू, आयुष विहार कॉलोनी सहित आसपास क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। वहीं, मेमको फीडर की बिजली सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक बाधित रहेगी। इससे धैया, बरवाअड्डा सहित आसपास क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी। एसडीओ ऋषि सागर श्रीवास्तव ने बताया कि बिग बाजार फीडर की बिजली सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक पीएमसीएच सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बाधित कर क्षेत्र में मेंटेनेंस वर्क किया जाएगा। इसको लेकर बिजली कटौती की जा रही है। वहीं नया बाजार सब डिवीजन के एसडीओ सुजीत कुमार का कहना है कि क्षेत्र में केबल टेस्टिंग कार्य को लेकर फीडर की बिजली बाधित रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।