Protest Against Terror Attack Villagers Hold Candlelight Vigil for 27 Indian Tourists ग्रामीणों ने पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsProtest Against Terror Attack Villagers Hold Candlelight Vigil for 27 Indian Tourists

ग्रामीणों ने पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया

सिजुआ के गंडुवा और छोटानगरी बस्ती के ग्रामीणों ने शुक्रवार रात को पहलगाम में आतंकवादी हमले में 27 निर्दोष भारतीय पर्यटकों की हत्या के खिलाफ कैंडल जुलूस निकाला। उन्होंने पाकिस्तान सरकार का पुतला जलाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 26 April 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया

सिजुआ, प्रतिनिधि। पहलगाम में आंतकवादी हमले में 27 निर्दोष भारतीय पर्यटकों की हत्या के विरोध में शुक्रवार की रात गंडुवा व छोटानगरी बस्ती के ग्रामीणों ने कैंडल जुलूस निकालकर विरोध-प्रदर्शन जताया। लोगों ने पाकिस्तान सरकार का पुतला जलाया। सभी ग्रामीण गंडुवा से कैंडल लेकर नारेबाजी करते हुए तेतुलियाटांड़, छोटानगरी, तेतुलियाटांड़, बैजकारटांड़ गांव का भ्रमण करते हुए तेतुलमारी शक्ति चौक पहुंचे, जहां पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की व पुतला जलाया। आक्रोशित लोगों ने कहा कि पाकिस्तानी शुरू से ही कायरों वाली हरकत करते आया है। कहा कि केंद्र सरकार इसकी सजा देने को लेकर पहल करें। आन्दोलन का नेतृत्व वीरेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे। मौके पर राहुल सिंह, हीरा सिंह, रामप्रसाद महतो, बबलू सिंह, आकाश सिंह, विशाल रवानी, अंकित रवानी, रितिक सिंह, संजय रवानी, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।