बाइक व ट्रैक्टर में टक्कर, बाइक सवार की मौत
पश्चिमी टुंडी में मनियाडीह नवाटांड सर्रा पथ पर बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए उसकी जेब से आधार...

टुंडी, प्रतिनिधि। पश्चिमी टुंडी मनियाडीह थाना क्षेत्र के मनियाडीह नवाटांड सर्रा पथ नवाटांड कचहरी मोड़ के पास बाइक व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि नवांटांड़ कचहरी तीखा मोड़ के पास बाइक सवार तेज रफ्तार से मनियाडीह की तरफ जा रहा था। विपरित दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। सूचना मिलने पर मनियाडीह थानेदार शिव कुमार दलबल के साथ पहुंचे व इलाज के लिए अस्पताल भेजा जिसकी मौत रास्ते में हो गई। मौत की पुष्टि मनियाडीह पुलिस ने की है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि उसकी जेब से मनीष किस्कू पता गांडेय का आधार कार्ड मिला है। पुलिस परिजनों का पता लगाने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।