कल से 13 जून तक गोमो होकर चलेगी पुरी-ग्वालियर स्पेशल
धनबाद। गर्मी की छुट्टियों में सैर करने के लिए रेलवे ने ग्वालियर से पुरी के बीच 4 अप्रैल से 14 जून तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन हर शुक्रवार को ग्वालियर से चलेगी और शनिवार सुबह...

धनबाद। गर्मी की छुट्टियों में सैर-सपाटे के लिए यदि आप पुरी या ग्वालियर जाना चाहते हैं और ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रही है तो आपके लिए राहत की खबर है। रेलवे ने गोमो होकर ग्वालियर से पुरी के बीच चार अप्रैल से 14 जून के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 01929 ग्वालियर-पुरी स्पेशल चार अप्रैल से 13 जून के बीच हर शुक्रवार को दोपहर एक बजे ग्वालियर से खुलेगी। ट्रेन इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, डीडीयू, गया होते हुए शनिवार की सुबह छह बजे गोमो और रात 8.15 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में 01930 पुरी-ग्वालियर समर स्पेशल पांच अप्रैल से 14 जून तक हर शनिवार को रात 11.45 बजे पुरी से खुलेगी। ट्रेन अगले दिन रविवार की दोपहर 12.30 बजे गोमो और सोमवार की सुबह 9.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी की बोगियां जोड़ी जाएंगी। दोनों ओर से ट्रेन में बुकिंग हो रही है। हर ट्रिप में पर्याप्त सीट खाली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।