Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTrain Service Disruption Jharkhand-Dhanbad-Jharkhand MEMU Cancelled Due to Block
धनबाद-झाड़ग्राम मेमू 17 अप्रैल को रद्द रहेगी
धनबाद आद्रा मंडल में ब्लॉक के कारण 17 अप्रैल को 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन रद्द कर दी गई है। सोमवार को भी दोनों ओर से ट्रेन का संचालन नहीं हुआ। एसईआर में लगातार ब्लॉक के कारण यह...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 15 April 2025 04:09 AM

धनबाद आद्रा मंडल में ब्लॉक के कारण 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू को 17 अप्रैल को रद्द कर दिया गया है। सोमवार को भी दोनों ओर से ट्रेन नहीं चली। एसईआर में ब्लॉक के कारण लगातार इस ट्रेन को रद्द किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।