डीसीए मैनेजिंग कमेटी सदस्य वेणुगोपाल के निधन पर शोकसभा
धनबाद क्रिकेट संघ के सदस्य वेणुगोपाल एमपी का अंतिम संस्कार निरसा के श्मशान कालीघाट में किया गया। उनके पुत्र और पुत्री ने उन्हें मुखाग्नि दी। 55 वर्षीय वेणुगोपाल की मृत्यु मंगलवार को उनके आवास पर हुई...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद क्रिकेट संघ के प्रबंध समिति के सदस्य वेणुगोपाल एमपी का अंतिम संस्कार गुरुवार को खुदिया नदी के तट पर निरसा के श्मशान कालीघाट में कर दिया गया। ईसीएल मुगमा क्षेत्र के खेल प्रबंधक वेणुगोपाल को मुखाग्नि उनके पुत्र माधव वेणुगोपाल एवं पुत्री नंदना वेणुगोपाल ने दी। 55 वर्षीय वेणुगोपाल की मृत्यु मंगलवार को उनके मुगमा स्थित आवास में हो गई थी।
उनकी अंतिम यात्रा में डीसीए अध्यक्ष मनोज कुमार, जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के ललित जगनानी, राजन सिन्हा, सुधीर पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, नेताजी स्पोर्टिंग के आनंदी चौहान, रामजी यादव, अखंड प्रताप सिंह, सुजय मिश्रा, सुजय पाल, राजेश कुमार सिंह आदि शामिल हुए। डीसीए ने गुरुवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित कार्यालय में वेणुगोपाल के निधन पर शोकसभा की। इसमें अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि वेणुगोपाल का जाना काफी दुखदायी है। धनबाद क्रिकेट को प्रमोट करने में उनकी अहम भूमिका रही। मौके पर बिनय कुमार सिंह, उत्तम विश्वास, मनोज सिंह, ललित जगनानी, सुनील कुमार, जावेद खान, बालशंकर झा, बीएच खान, दिवेन तिवारी, राजन सिन्हा, मनोरंजन सिंह, संजीव राणा, मनीष वर्धन, मनीष कुमार, जितेंद्र सिंह, नायब अली, मनीष कुमार, शिव शक्ति प्रसाद, महेश गोराईं थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।