सिन्दरी में बैंक से रुपये निकालकर जा रही महिला से एक लाख की छिनतई
सिंदरी, प्रतिनिधि।सिंदरी, प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया सिंदरी ब्रांच से मंगलवार को एक लाख रुपए निकाल कर घर जा रही हीरा देवी नामक महिला से रूपए का थैला अप

सिंदरी, प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया सिंदरी ब्रांच से मंगलवार को एक लाख रुपए निकाल कर घर जा रही हीरा देवी नामक महिला से रूपए का थैला अपराधियों ने छीन लिया। दो अपराधी बाइक पर थे। मुख्य सड़क से सटे केडी कॉलोनी में ही हीरा देवी के पास बाइक सटा दिया। जिससे हीरा देवी सड़क पर गिर गई। बाइक सवार युवकों ने हीरा देवी से रुपयों से भरा थैला छीना और चलते बने। रुपए छीनकर भागते देख हीरा देवी उठकर चिल्लाने लगी। तत्काल आसपास के लोग जुट गए। सिंदरी पुलिस को सूचना दी गई। सिंदरी थाना के एसआई सतीश कुमार महतो पुलिस बल के साथ पहुचें। पीड़िता हीरा देवी से पूछताछ की। बैंक का सीसीटीवी फुटेज देखा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार लुटेरे दिखाई दिए हैं। छानबीन के बाद लुटेरों का शीघ्र पता चल जाएगा। पीड़िता हीरा देवी ने बताया कि लुटेरे युवक बैंक से ही उनपर नजर रखे हुए थे। रुपए लेकर बाहर निकलते ही रुपए का थैला छीनकर भाग गए। सूचना पाकर हीरा देवी का पुत्र प्रदीप सिंह पहुंचा। उसने बताया कि उसकी मां उसकी शादी के लिए बैंक से रुपए निकाली थी। प्रदीप सिंह की शादी 20 अप्रैल को होनी है। प्रदीप सिंह के पिता जग्गु सिंह का पहले ही निधन हो गया है। इसलिए उसकी मां हीरा देवी को ही सारा काम करना पड़ रहा है। हीरा देवी केडी कॉलोनी में ही आवास संख्या 130 में रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।