मलेरिया दिवस पर बच्चों को किया जागरूक
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर झरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा रेलवे गर्ल्स स्कूल सहित कई विद्यालयों में एक मेगा सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में विद्यार्थियों को मलेरिया के लक्षण,...

झरिया। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोड़ापोखर के एनवीबीडीसीपी की टीम की ओर से रेलवे गर्ल्स स्कूल भागा सहित कई विद्यालयों में मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमे वर्ग अष्टम, नवम, दशम, ग्यारहवीं और 12 वीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। टिम के द्वारा मलेरिया क्या है, यह कैसे फैलता है, इसका लक्षण क्या है और इसका बचाव क्या है, इसकी जानकारी दी गई। बताए गए विषयों से संबंधित प्रश्न विद्यार्थियों से पूछे गए। जिसमें सही जवाब देने वाले को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पुरस्कार दिया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार दशम वर्ग की ऑफिया खान, द्वितीय पुरस्कार नवम वर्ग की प्रिया कुमारी तृतीय पुरस्कार अष्टम वर्ग की रहनुमा को दिया गया । टिम में मलेरिया विभाग के डॉक्टर दिलीप कुमार, वरुण कुमार, सत्यवान महतो सहित विद्यालय के सभी शिक्षक सहित सभी शिक्षिकाएं मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।