बाइक सवार दंपति से रंगदारी मांगे जाने व छेड़खानी को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
हंसडीहा में चर्च जा रहे दंपति से 200 रुपए रंगदारी मांगने और महिला के साथ छेड़खानी करने के मामले में आक्रोशित आदिवासी समुदाय ने थाना के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की...

हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा स्थित चर्च जा रहे बाइक सवार दंपति के साथ पगवारा गांव के युवक मिथलेश दास द्वारा 200 रुपए रंगदारी मांगने व महिला के साथ छेड़खानी करने मामले में आक्रोशित सैकड़ों आदिवासी समुदाय के लोगों ने हंसडीहा थाना के सामने लाठी डंडे से लैस होकर सड़क जाम कर दिया। साथ ही आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए थाना के समक्ष प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उग्र लोगों ने हंसडीहा थाना के मुख्य गेट को बंद करके जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा आक्रोशित को समझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आक्रोशित लोग युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डटे हुए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए 24 घंटे की मोहलत ली गई है। वहीं आरोपी के पिता को पुलिस बुलाकर उसके बेटे के बारे में जानकारी हासील कर रही है। आक्रोशित लोगों द्वारा बतलाया गया की आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौपा गया था तो फिर आरोपी युवक पुलिस के गिरफ्त से कैसे भाग निकला। लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीण लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर डटे हुए है। इधर ग्रामीणों को समझाने गए थाना प्रभारी को काफी देर तक लोगों के कोपभाजन के शिकार होना पड़ा। लोग थानेदार को काफी देर तक अपने साथ ही सड़क पर बैठाकर यह सवाल पूछते थे कि जब ग्रामीणों द्वारा जब आरोपी को पकड़ कर थाना को सुपुर्द किया गया तो आखिर थाना से वह कैसे फरार हो गया। थाना प्रभारी आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कहा जा रहा था, पर ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।