Babulal Marandi Criticizes Congress for Disrespecting Dr B R Ambedkar at Seminar डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान संगोष्ठी, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsBabulal Marandi Criticizes Congress for Disrespecting Dr B R Ambedkar at Seminar

डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान संगोष्ठी

दुमका में भारतीय जनता अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित संगोष्ठी में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 25 April 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान संगोष्ठी

दुमका। भारतीय जनता अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा श्री राम पाड़ा स्थित केवी वाटिका में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के योगदान को कभी भी सही तरीके से नहीं समझा और उनके साथ हमेशा भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है जो दलितों और वंचितों के प्रति हमेशा से ही विरोधी रही है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ उनके जीवनकाल में ही नहीं, बल्कि उनकी मृत्यु के बाद भी अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि यह एक दुखद तथ्य है कि बाबा साहब के योगदान को लंबे समय तक नजरअंदाज किया गया और उनके साथ किए गए व्यवहार के लिए कभी भी सही तरीके से माफी नहीं मांगी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।