Bollero Accident in Masaliya 8 Injured Near Pichuli Village दलाही -ठाडी मुख्य सड़क पर बॉलरों दुर्घटनाग्रस्त, कई बाराती घायल, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsBollero Accident in Masaliya 8 Injured Near Pichuli Village

दलाही -ठाडी मुख्य सड़क पर बॉलरों दुर्घटनाग्रस्त, कई बाराती घायल

मसलिया थाना क्षेत्र में दलाही-ठाडी मुख्य सड़क पर पिचुली गांव के पास एक बॉलरों दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में आठ बाराती घायल हुए। बॉलरों महुआ के पेड़ और बिजली पोल से टकरा गया। स्थानीय पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 28 April 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
दलाही -ठाडी मुख्य सड़क पर बॉलरों दुर्घटनाग्रस्त, कई बाराती घायल

मसलिया प्रतिनिधि।मसलिया थाना क्षेत्र के दलाही पंचायत अंतर्गत दलाही -ठाडी मुख्य सड़क में पिछुली गांव के पास तीखी मोड में सुबह करीब 9 बजे एक बॉलरों दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सात आठ बाराती सवार था। बताया जा रहा है कि उपरोक्त सभी 26अप्रैल को बॉलरों से जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना क्षेत्र के भागा गांव से मसलिया थाना क्षेत्र के चूहादहा बाराती आया था। सोमवार सुबह चूहा दहा गांव से लौटने के क्रम में पिछुली गांव के पास तीखी मोड में एक महुआ के पेड़ में धक्का मारते हुए आगे जाकर एक बिजली पोल में धक्का मार दिया। धक्का इतना जोरदार था कि पोल भी टूट कर गिर गया। इस दुर्घटना में बॉलरों का आगे का भाग शीशा सहित चकना चूर हो गया। एवं उसमें बैठे बाराती भी घायल हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति ने बताया कि मसलिया थाना पुलिस को सूचना मिलते ही एम्बुलेंस को फोन कर पुलिस घटना स्थल की और रवाना हो गया था। मौके पर एसआई गौतम माझी पहुंचने पर देखा कि सभी बाराती बॉलरों को छोड़ कर वहां से जा चुका था। प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार एक बाराती को कुछ ज्यादा चोट लगी थी, वाकी को छिटपुट चोट लगी थी। मसलिया थाना पुलिस दुर्घटना में घायलों का नाम नहीं बता पा रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।