सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई
दुमका, प्रतिनिधि। डिजिटल: सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई डिजिटल: सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में भारत रत्न

सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, निर्देशिका सुनीता मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी, प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत एवं सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कक्षा 4 एवं 5 के विद्यार्थियों द्वारा डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर आधारित भाषण प्रस्तुत किए गए तथा प्राचार्य देवप्रिया मुखर्जी द्वारा रचित नाटक जनता का गांव के जरिए बच्चों ने लोकतंत्र की स्थापना को दिखाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।