बीडीओ बनना चाहती है जिला टॉप थ्री पर रही सुप्रिया
दुमका में विभिन्न छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं। सुप्रिया कुमारी ने 95.80% अंक के साथ बीडीओ बनने का लक्ष्य रखा है। दीपू कुमारी डॉक्टर बनकर सेवा करना चाहती हैं, जबकि चाहत...

दुमका। जैक बोर्ड में 95.80% अंक लाकर जिले में तृतीय स्थान रही प्लस टू राजकीकृत उच्च विद्यालय रामगढ़ की छात्रा सुप्रिया कुमारी जेपीएससी की तैयारी कर बीडीओ बनना चाहती है। सुप्रिया कुमारी रामगढ़ कुप्पी की निवासी है। उनके पिता सिकंदर मंडल एक शिक्षक है। माता सोनी देवी ग्रहणी है। सुप्रिया कुमारी ने बताया कि आगे चलकर अन्नू कुमारी का एक और लक्ष्य जेपीएससी की तैयारी करना और जिले में बीडीओ बनना है। इंजीनियर बनना चाहती है स्वाती: प्लस टू राजकीकृत उच्च विद्यालय रामगढ़ की छात्रा स्वाती राज ने (95.80%), अंक लाकर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वाति राज रामगढ़ की निवासी है।
उनके पिता उमेश कुमार गुप्ता एक बिजनेसमैन है। माता लता रानी गुप्ता ग्रहणी है। स्वामी राज ने बताया कि आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है। कहा कि इंजीनियरिंग में विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी ज्ञान और कौशल के साथ काम करने का अवसर मिलता है, जिससे वे अपनी रचनात्मकता और समस्या समाधान कौशल का उपयोग कर महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है दीपू कुमारी: दीपू कुमारी ने संत टेरेसा बालिका उच्च विद्यालय बोर्ड परीक्षा में 95.60% अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दीपू दुमका शहर के रसिकपुर में रहती हैं और उनके पिता राम शंकर भगत एक सोशल वर्कर हैं जबकि उनकी माता प्रतिमा गुप्ता एक शिक्षक हैं। दीपू का लक्ष्य डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है और वह शुरू से ही डॉक्टर बनना चाहती थीं। उनके पिता राम शंकर भगत अपनी बेटी की सफलता से बहुत खुश हैं और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। दीपू एक बड़ी डॉक्टर बनना चाहती है और लोगों की सेवा करना चाहती है। राम शंकर भगत अपनी बेटी की सफलता से बहुत खुश हैं और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती है चाहत भारती: चाहत भारती ने संत टेरेसा बालिका उच्च विद्यालय बोर्ड परीक्षा में 95.40% अंक हासिल करअपने स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त की चाहत भारती दुमका शहर के दुधानी में रहती है। उनके पिता दुखंत प्रसाद साह एक बिजनेसमैन है। जबकि उनकी माता मधु देवी गृहिणी हैं। चाहत का लक्ष्य आगे चलकर बैंकिंग में जाना चाहती है। चाहत ने अपने सफलता का सारा श्रेय माता-पिता एवं स्कूल के सारे शिक्षकों को दी है। डॉक्टर बनना चाहती है कुमकुम: प्लस टू राजकीकृत उच्च विद्यालय रामगढ़ की छात्रा है कुमकुम कुमारी ने (95.80%), अंक लाकर किया में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुमकुम कुमारी रामगढ़ की निवासी है। उनके पिता मानिक मिस्त्री एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। माता श्वेता देवी ग्रहणी है। कुमकुम ने बताया कि आगे चलकर वह एक डॉक्टर बनना चाहती है। कहा कि डॉक्टर बनना मेरा शुरू से एक सपना रहा है। मुझे एक बड़े डॉक्टर बन अपने जिले का नाम रोशन करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।