भागवत कथा को लेकर निकाली गई भव्य कलशयात्रा
गुमरो के बाबा दुबे मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के लिए 251 कुंवारी कन्याओं और साध्वी महिलाओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा तालाब से पवित्र जल भरकर शुरू हुई। कथावचक आलोक...
दलाही। मसलिया प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुमरो बाबा दुबे मंदिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर 251 लेकर 251 कुंवारी कन्याओं व साध्वी महिलाओं की ओर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे कथास्थल से गाजे बाजे के साथ यह शोभायात्रा प्रारंभ होकर जेरूवा स्थित तालाब से पंडित सबोध चंद्र झा के वैदिक मंत्रोउचारण के साथ कलशों पवित्र जल भर कर जय श्री राम, हरहर महादेव,धर्म की जय हो, अधर्म की नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो,विश्व का कल्याण हो आदि आज घोष लगते हुए जेरूवामोड़,खिलकंदाली,पारबाद,निलकोठी, बभांडीहा होते हुए पुनः कथास्थल पंहुचे कलश स्थापित की गई। गुरुवार शाम से पश्चिम बंगाल के नदिया नवदीप निवासी कथावचक आलोक शास्त्री जी महाराज भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन कराएंगे। इसको लेकर बैठने के लिए भव्य कथा पंडाल आदि उत्तम व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए किया गयाहै। कथा को लेकर गुमरो समेत निकट वर्ती क्षेत्र देवघर जिला व जामताड़ा जिले के पालाजोरी व फ़तेहपुर प्रखंड के स्रोता श्रद्धालु भी काफी उत्सुक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।