Grand Pran-Pratishtha Ceremony at Shri Balaji Hanuman Temple in Kathikund हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsGrand Pran-Pratishtha Ceremony at Shri Balaji Hanuman Temple in Kathikund

हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

काठीकुंड के धावाटाड़ ग्राम में श्री बालाजी हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। 108 कलशों की शोभायात्रा के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में भक्तों की भारी उपस्थिति रही।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 21 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

काठीकुंड। प्रखंड के काठीकुंड शिकारीपाड़ा पथ स्थित धावाटाड़ ग्राम में सोमवार को श्री बालाजी हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में विधिवत संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 108 कलशों की भव्य शोभायात्रा से हुई, जो मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर दानीनाथ मंदिर स्थित शिवगंगा पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरने के उपरांत यात्रा पुनः मंदिर लौटी. इसके पश्चात विधिवत रूप से भगवान बालाजी हनुमान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। पूरे कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति देखी गई और माहौल जयकारों और मंत्रों से गुंजायमान रहा।शाम के समय भक्तिमय संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने भाग लिया और भक्ति रस में सराबोर कर दिया. इस आयोजन को सफल बनाने में परमानन्द, रोहित, अजय, अखलेश, अवधेश, रंजीत, अजीत, हरिनारायण, जीतू, सूरज, शैलेन्द्र, कामदेव, प्रदीप सहित कई स्थानीय युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई. कल कार्यक्रम के अंतिम चरण में कलश विसर्जन और भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें खिचड़ी महाप्रसाद के वितरण के साथ दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।