बेहराबांक में धूमधाम से हुआ मां काली की पूजा
मसलिया, प्रतिनिधि। बेहराबांक में धूमधाम से हुआ मां काली की पूजाबेहराबांक में धूमधाम से हुआ मां काली की पूजाबेहराबांक में धूमधाम से हुआ मां काली की पूज

मसलिया, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सुग्गापहड़ी पंचायत अंतर्गत बेहराबांक गांव में मंगलवार को दत्ता परिवार के कुल देवी मां काली की पूजा गाजे-बाजे के साथ बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मौके पर पुरोहित पश्चिम बंगाल के राजनगर निवासी अंबिका आचार्य ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा को संपन्न कराया। यह पूजा वैष्णवी मत से किया गया। दत्ता परिवार के कुल देवी मां काली के पूजा को लेकर दत्ता परिवार के सभी वंशज बेहरा बांक में उपस्थित थे। सभी सदस्य उपवास में रहकर सुबह से स्नान कर शुद्ध होकर पूजा के तैयारी में जुट गए थे। दत्ता परिवार के कुल देवी की पूजा को देखने के लिए आसपास के आदिवासी समुदाय के लोग भी पहुंचे हुए थे। पूजा के पश्चात उपस्थित लोगों के बीच प्रसादी के वितरण के पश्चात सभी लोग एक साथ भोजन करते है। इस संबंध में दत्ता परिवार के ग्राम प्रधान निताई पद दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा को लेकर सभी वंशज जो बाहर रहते है एक दिन के लिए भी गांव पहुंचकर कुलदेवी मा काली की पूजा में शामिल होकर अपनी-अपनी परिवार का कल्याण कामना करते हुए मां से आशीर्वाद प्राप्त करते है। साथ ही जिनके मन में जो कामना रहता है, उससे मन्नते मांगते है। मान्यता है कि परिवार के सदस्य जो भी मांगते है, समय के साथ कुल देवी उसकी मन कामना अवश्य पूरी करते है। कुल देवी की पूजा में बच्चा से लेकर बूढ़ा तक सभी शामिल होते है। पूजा में संतोष दत्ता, माधव दत्ता, प्रदीप दत्ता, शिवकिशोर दत्ता, जगबंधु दत्ता, छोटू दत्ता, झूलन दत्ता सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।