सतत् क्षमता विकास को लेकर शिक्षको को दिया गया प्रशिक्षण
काठीकुंड में 24 से 29 अप्रैल तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षकों के क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण आवश्यकता विश्लेषण का आयोजन किया गया। इसमें सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षकों...

काठीकुंड। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 24 अप्रैल से 29अप्रैल तक शिक्षकों के सतत् क्षमता विकास एवं शिक्षकों के आवश्यकता के अनुरूप करने के लिए प्रशिक्षण आवश्यकता विश्लेषण का आयोजन प्रखंड के प्सल टू हाई स्कूल काठीकुंड में किया गया है जिसमे सभी सरकारी विद्यालय के कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षक को भाग लेने का आवश्यक निर्देश दिया गया है।एम आई कोडिनेटर बुद्धदेव दे ने बताया कि चार दिनों से चल रहे इस कार्यक्रम में सोमवार को 71 शिक्षकों ने भाग लिया।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 11 से 2 बजे अपराहन तक निर्धारित है ।उन्होंने सेंटा ऐप से 100 प्रश्नों का उत्तर तीन घंटे ऑनलाइन दिया। जिसमें प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र हेम्ब्रम,प्रखंड एम आई एस कोऑर्डिनेटर बुद्धदेव दे बीआरपी अब्दुल मन्नान,इस्माइल अंसारी सीआरपी जयनन्दन कुमार समीम ख़ान,अशेष कुमार,प्रदीप कुमार,सुरेंद्र प्रसाद साह शिक्षक गण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।