Tragic Accident Three Youths Injured One Dies in Jamah सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत, दो अन्य घायल, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsTragic Accident Three Youths Injured One Dies in Jamah

सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत, दो अन्य घायल

जामा थाना क्षेत्र के सिकटिया पंचायत में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम मनोज पुजहर था। अन्य दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 14 April 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत, दो अन्य घायल

जामा। जामा थाना क्षेत्र के सिकटिया पंचायत अन्तर्गत सिमरा डंगाल गांव के पास रविवार की देर शाम को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिये फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया। जहां ईलाज के दौरान एक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार तीनों युवक सिमरा डंगाल गांव से बाइक से अपने घर उदलखाप वापस लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाईक अनियंत्रित होकर गिर गयी। जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल युवक मनोज पुजहर की मौत इलाज के दौरान हो गयी। जबकि घायल नरेश पुजहर और उमेश पुजहर नामक युवक का इलाज चल रहा है। तीनों युवक सिकटिया पंचायत के उदलखाप गांव के निवासी बताये जाते है। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।