DAV School Honors Top Students and Summer Camp Ceremony 10वीं और 12 वीं के टॉपर बच्चों को किया गया सम्मानित, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDAV School Honors Top Students and Summer Camp Ceremony

10वीं और 12 वीं के टॉपर बच्चों को किया गया सम्मानित

फोटो भवनाथपुर: सम्मानित किए गए टॉपर बच्चों के साथ सेल डीजीएम सेल के एसयू मेदा व अन्य रविवार को स्थानीय डीएवी स्कूल में चार दिवसीय समर कैंप का समापन स

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 18 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
10वीं और 12 वीं के टॉपर बच्चों को किया गया सम्मानित

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। डीएवी स्कूल में रविवार को चार दिवसीय समर कैंप समारोह सह 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष सह सेल डीजीएम एसयू मेदा, सीताराम पाठक, अरविंद पाठक व प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद विद्यालय के संस्कृत शिक्षक प्रवीण पांडेय के सरस्वती वंदना से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। विद्यालय के बच्चों के अलावा संगीत शिक्षक गणेश त्रिवेदी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया। समर कैंप के विषय में बताते हुए प्राचार्य राजेंद्र ने कहा कि छुट्टियों में हमारे बच्चे कुछ स्पेशल सीखें उसके लिए हम सभी शिक्षकों ने मिलकर निर्णय लिया कि बच्चों को चार दिन के अंतर्गत योग, संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस का विशेष प्रशिक्षण दें ताकि वह अपना सर्वांगीण विकास कर सकें।

मुख्य अतिथि एसयू मेदा ने कहा कि डीएवी के शिक्षक-शिक्षिकाएं मिट्टी को सोना बनाने का काम करते हैं। शहरों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के माता-पिता पढ़े लिखे होते हैं। इसलिए उनके बच्चे अच्छा करते हैं। वहीं यहां के ग्रामीण परिवेश से आने वाले बच्चे भी उनका मुकाबला कर पाते हैं। कार्यक्रम का समापन बच्चों के नृत्य से हुआ। धन्यवाद ज्ञापन और सभा का संचालन संस्कृत शिक्षक प्रवीण कुमार पांडेय ने किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार द्विवेदी, बृजेंद्र कुमार, संजय राय, गणेश त्रिवेदी, शिक्षिका रंजना वर्मा, शशि वाला, नेहा शबनम, सुनैना, बुलबुल डाली सहित अन्य उपस्थित थे। शुभ, जय सिंह और कृष का स्मृति चिह्न प्रदान किया गया 10वीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शुभ आदित्य, जय सिंह और हर्ष को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। वहीं 12 वीं बोर्ड के विज्ञान संकाय के विद्यालय टॉपर कृष मिश्रा, साक्षी प्रिया, अनीशा सिंह के अलावा कॉमर्स संकाय में टॉपर रहे राहुल कुमार मेहता, नवलपुञ्ज और हर्षराज रमन को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।